अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, मृतक महिला का पति भी केस वापस लेने को तैयार
हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में हैदराबाद पुलिस की ओर से कहा गया था कि थिएटर मैनेजमेंट ने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि प्रीमियर के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट वहां आने वाली है. हालांकि, अब इस मामले में संध्या थिएटर की तरफ से उस रिक्वेस्ट एप्लीकेशन को जारी किया गया है. जिसमें पुलिस से इस 4 और 5 तारीख को संध्या थिएटर में बंदोबस्त के लिए रिक्वेस्ट की गई थी. बता दें कि इस रिक्वेस्ट एप्लिकेशन की तारीख 2 दिसंबर दिख रही है.
इस एप्लिकेशन में लिखा हुआ है कि पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर 4 दिसंबर को थिएटर में ज्यादा भीड़ होगी, इसलिए पुलिस से रिक्वेस्ट है कि वो प्रॉपर बंदोबस्त मुहैया कराएं. एप्लिकेशन में ये भी लिखा था कि फिल्म देखने के लिए हीरो, हीरोइन, प्रोडक्शन यूनिट और वीआईपी आने वाले हैं.
अल्लू अर्जुन के वकील निरंजन रेड्डी ने शाहरुख खान से जुड़े एक पुराने मामले पर बात की है. उन्होंने कहा कि रईस के प्रमोशन के दौरान शाहरुख पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा था. उन्होंने बताया उस दौरान शाहरुख ने भीड़ पर टीशर्ट फेंकी थी जिसके बाद भगदड़ मच गई थी.उन्होंने इस बारे में भी बात की कि गुजरात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने तब शाहरुख को इस मामले में राहत दी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक वीडियो जारी कर अल्लू अर्जुन का बचाव किया है. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि इसके भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. क्योंकि अल्लू अर्जुन वहां की सिक्योरिटी मैनेज नहीं कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को लाइन में रहने का मतलब समझना चाहिए. पीड़ित और एक्टर दोनों ही पब्लिक प्लेस में थे और ये दर्दनाक घटना हुई. जिसका वजह से अल्लू अर्जुन को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
अल्लू अर्जुन की पब्लिक रिलेशन टीम की शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई उनके पति ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो मामला वापस लेने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं थी और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की जान गई.
0 Comments