Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्याप्त वोल्टेज ना मिलने से किसानों की फसल सूखी

 पर्याप्त वोल्टेज ना मिलने से किसानों की फसल सूखी

गोटेगांव तहसील के  सिवनी बंधा ग्राम सहित अनेक गांवों के नागरिक विद्युत समस्या से परेशान,मौजूदा समय में किसान इस समय परेशानी से जूझ रहे हैं पहले किसानों को खाद की लाइन में लगना पड़ता है,उसके बाद जब खाद मिल जाता है,तो फसल खेत में बोने के बाद फसल को सीचने के लिए, पर्याप्त पानी नहीं मिलता मामला ग्राम पंचायत सिवनी बांदा में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कम वोल्टेज की समस्या से किसान जूझ रहे हैं,किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है,पर्याप्त वोल्टेज ना होने से किसानों की पानी की मोटर ठीक से पानी खींच नहीं पा रही है,वोल्टेज कम होने के कारण कई किसानों की मोटर भी खराब हो चुकी हैं,किसानों ने बताया कि हमारे खेतों में खड़ी फसल को पानी ना मिलने से सूख रही हैं, प्रशासन हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं देता जिससे आज हम सभी किसानों को इकट्ठा होकर सब स्टेशन आना पड़ा और इकट्ठा होकर प्रदर्शन करना पड़ा रहा है,किसानों ने मांग की हमारे इधर जो सब स्टेशन है उसमें अभी 3 केवी का सब स्टेशन रखा है इससे आसपास के गांवों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इसलिए सभी किसान मांग करते हैं कि इस सब स्टेशन को बढ़ाकर 8 केवी का सब स्टेशन रखा जाए जिससे किसानों की कम वोल्टेज की समस्या का निदान हो सके,वही किसानों ने कहा अगर हमारी समस्या का समाधान 5 से 6 दिनों में नहीं किया गया तो हम करीब 30 गांवों के सभी किसान सब स्टेशन पर आमरण अनशन के लिए बैठेंगे और इसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।

संवाददाता : संजू सिलावट 
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=KI0GdRJeWRY

Post a Comment

0 Comments