कीचड़ में तब्दील हुई कृष्णगढ़ ग्राम पंचायत की सड़क ग्रामीण आने जाने में हो रहे परेशान
पवई जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के वार्ड नंबर 5 भटवा मोहल्ला में बेमौसम की हल्की बारिश होने में जब पूरी रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गई है तो बरसात के दिनों में हालत क्या होते होंगे, इन दिनों पवई जनपद की ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में सरपंच, सचिव की मनमानी चर्चा का विषय बनी हुई है ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के सरपंच को जिस जगह काम करना चाहिए उस जगह को अनदेखा करके जहां जरूरत नहीं हैं वहां पर आरसीसी सड़क ओर अन्य विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ पवई से उक्त सड़क मार्ग बनवाए जाने की अति शीघ्र मांग की है
संवाददाता : कुलदीप गर्ग
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=je7oecB7wo0
0 Comments