Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चार दिवारी करवाने की मांग

 उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर  ग्रामीणों ने की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चार दिवारी करवाने की मांग

सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोली के ग्राम पंचायत बपुई के ग्रामीणों ने उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर  राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदिवारी पूर्ण करवाने की मांग की है ।ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने लाखों रूपये खर्च कर भवन का निर्माण करवाया है भवन का उद्घाटन भी लगभग आठ माह पुर्व  हो चुका है इसमें  दो साइड चारदिवारी नहीं होने की वजह से  भवन दुर्दशा का शिकार हो रहा है भवन में  आवारा पशु  घूमते रहते है।भवन के सामने ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है।भवन के पास साइड में ही एक कुआं है जिसमें पानी भरा हुआ है  कुएं को भी जाल लगाकर बंद करवाने की मांग की है ।भवन के पीछे ही नाला बना हुआ है जिसमें भी गंदगी हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि भवन की चार दिवारी नहीं होने से भवन असुरक्षित है । अभी अस्पताल पुराने भवन में ही संचालित है।जहां पर्याप्त सुविधा नहीं है। डिलेवरी  की सुविधा भी नहीं है इसके लिए ग्रामीणों को बोली या निवाई जाना पड़ता है।इसीलिए ग्रामीणों ने मांग की है  नवीन भवन के शीघ्र  चारदिवारी का निर्माण किया जावे है।जब तक चारदिवारी पूर्ण नहीं होती है तब तक नवीन भवन में अस्पताल में संचालित नहीं किया जावे

 संवाददाता : सूरज वैष्णव

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=e41HEQPExnU

Post a Comment

0 Comments