उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चार दिवारी करवाने की मांग
सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोली के ग्राम पंचायत बपुई के ग्रामीणों ने उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदिवारी पूर्ण करवाने की मांग की है ।ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने लाखों रूपये खर्च कर भवन का निर्माण करवाया है भवन का उद्घाटन भी लगभग आठ माह पुर्व हो चुका है इसमें दो साइड चारदिवारी नहीं होने की वजह से भवन दुर्दशा का शिकार हो रहा है भवन में आवारा पशु घूमते रहते है।भवन के सामने ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है।भवन के पास साइड में ही एक कुआं है जिसमें पानी भरा हुआ है कुएं को भी जाल लगाकर बंद करवाने की मांग की है ।भवन के पीछे ही नाला बना हुआ है जिसमें भी गंदगी हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि भवन की चार दिवारी नहीं होने से भवन असुरक्षित है । अभी अस्पताल पुराने भवन में ही संचालित है।जहां पर्याप्त सुविधा नहीं है। डिलेवरी की सुविधा भी नहीं है इसके लिए ग्रामीणों को बोली या निवाई जाना पड़ता है।इसीलिए ग्रामीणों ने मांग की है नवीन भवन के शीघ्र चारदिवारी का निर्माण किया जावे है।जब तक चारदिवारी पूर्ण नहीं होती है तब तक नवीन भवन में अस्पताल में संचालित नहीं किया जावे
संवाददाता : सूरज वैष्णव
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=e41HEQPExnU
0 Comments