Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोहन के राज में गौ माता हो रही भुखमरी का शिकार, सड़कों पर रहने हुई बेबस लाचार

 मोहन के राज में गौ माता हो रही भुखमरी का शिकार, सड़कों पर रहने हुई बेबस लाचार

द्वापुर युग में भगवान श्री हरि विष्णु ने श्री कृष्ण के रूप में जन्म लिया जिन्हें जन्म से ही गौ माता से प्रेम रहा है भगवान श्री कृष्ण को चरवाहे मोहन का प्रतीक माना जाता है उस द्वापुर युग के मोहन और आज के मोहन में जमीन आसमान का फर्क है एक वो मोहन यादव थे जो गाय के लिए समर्पित रहते थे और एक आज के मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव है जो गाय के साथ सिर्फ अपने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर करने को गौ सेवा कहते है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हिंदू संगठन, बजरंग दल, गौ सेवा संगठन जैसे अन्य संगठन है जो लगातार गौचर भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आंदोलन कर रहे है लेकिन मुख्य मंत्री, कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी गौचर भूमि मुक्त नहीं करा सके।

ताजा मामला बीना और खुरई दोनों जगह से सामने आया है जहां गौ सेवा संगठन द्वारा ने बताया कि गौचर भूमि मुक्त होने के लिए लगातार 82 ज्ञापन दे चुके है यहां के तमाम अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला है।

दरअसल मंगलवार को गौ सेवा संगठन ने बीना और खुरई में दोनों तहसीलों में एस डी एम और तहसीलदार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है एवं आने वाली 21 जनवरी को चक्का जाम करने की चेतावनी एवं प्रशाशन को सूचना दी है

संवाददाता: रविन्द्र दांगी

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=QkZItR300oc

Post a Comment

0 Comments