किसान संघ ने जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
दरअसल बीना के विल्धव, गढ़ौली, बेधई, परासरी, बरमान, हड़कल जैन, देवराजी, कंजीया, राम सागर, लहरावदा, गिरोल, सहित कई ग्रामों में जंगली जानवरों के द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है किसानों के नुकसान से आंकलन अनुसार फसलों का मुआवजा सहित जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा करने के लिए मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने बालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद पटेल, हरि शंभू, मोहित, बैजनाथ, राजेंद्र, घनश्याम, सूरज, मानसिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे
संवाददाता: रविन्द्र दांगी
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=u5VP6xUvKQk
0 Comments