क्या नरसिंहपुर पुलिस व मंत्री दे रहे है अपराधों को बढावा?
आपको बता दे बीते कुछ दिनों मे आये दिन अवैध नशा, अवैध शराब, मारपीट, मर्डर रेप बलात्कार जैसे घटनायें सामने आयी है वही हम बात करें नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा की तो गाडरवारा मे बदमाशों को पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है दिनदहाड़े छोटे से विवाद पर जान लेने पर उतारू हो जाते है हाल ही मे गाडरवारा की शक्कर नदी पुल जो सबसे व्यस्ततम माना जाता है वहाँ एक 22 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया जाता वह घटना जैसे ही शांत हुई पुलिस थाना से चंद कदम की दूरी पर शहर के पानी की टंकी के पास एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह घटना नालंदा स्कूल के सामने हुई, जहां मृतक मधुर चौरसिया पिता विजय चौरसिया को जान से मार दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या उस समय हुई जब मधुर पानी की टंकी के पास मौजूद था। हमलावरों ने अचानक हमला कर उसे जान से मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अब सवाल यह उठता है कि जिले मे दो दो मंत्री होंने के वावजूद अवैध नशे के कारोबार क्यों नहीं रूक रहा है आखिर किसकी सह पर आरोपियों के हौसले बुलंद है वही नरसिंहपुर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन पूर्ण रूप से अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने मे नाकाम साबित हो रही है आखिर इन अपराधियों के हौसलें किसकी शय पर बुलंद है ये सोचनीय विषय है इसी प्रकार दिनदहाड़े हो रही हत्या पर भी पुलिस पर ही सवाल खडे हो रहे है आखिर क्यों नरसिंहपुर पुलिस से डर नहीं है, वैसे दो दो कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी नरसिंहपुर जिले में बढ़ता अवैध खनन का कारोबार पुलिस की नाकाम कार्य प्रणाली का जीता जागता सबूत हैं...
0 Comments