Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आठ माह की मासूम खटिया सहित जलकर हुई खाक, रो-रोकर मां-बाप का हुआ बुरा हाल

 आठ माह की मासूम खटिया सहित जलकर हुई खाक, रो-रोकर मां-बाप का हुआ बुरा हाल

 मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दिल-दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहां बच्चों के खेल खेल में सुलगी आग सीधे भूसे में जा लगी और जिसमें खटिया और उसमें सो रही 8माह की मासूम बच्ची पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी इलाके का बताया गया जहां नवजात बेटी की मालिश के बाद मां उसे धूप में सेंकने के लिए खटिया पर लेटाकर अपने काम में लग गई। तभी वहां खेल रहे छोटे-बच्चों ने चूल्हे के पास रखी माचिस की डिब्बी उठा ली और खेल-खेल में वहां रखे सूखे पैरा में माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। पैरा में लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और जिसकी जद में खटिया भी आ गई मासूम को आंच लगते ही वो रोने लगी तभी दूर खेत में काम कर रहे पिता ने आवाज सुनकर चुप करवाने आने लगा लेकिन आग की लपट देख वो सब समझ तभी उसने दौड़ लगाई लेकिन उससे पहले ही 8माह की मासूम सोनिया को आग ने अपने आगोश में लिया था।

सोनिया के पिता राजू कुशवाहा ने बताया कि वो कटनी जिले के ही बांधा-इमलाज का रहने वाला है जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए शहर आया और झिंझरी स्थित मुन्ना गुमास्ता का तीन एकड़ का खेत अधिया से लेकर खेत में ही रहने लगा। राजू और उसकी पत्नी रजनी कुशवाहा के तीन छोटे बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटी बेटी सोनिया महज आठ माह की है जिसे रोज की तरह मां रजनी ने सोनिया की मालिश की और ठंड के चलते सिकाई के लिए धूप में रखी खटिया में लेटाकर छोड़ दिया। इसके बाद मां रजनी घर के काम में तो पिता राजू खेत में अपना काम करने लगे।

सोनिया के पलंग के पास उसके दो छोटे भाई बहन खेल रहे थे जिन्होंने खेल-खेल में चूल्हे के पास से रखी माचिस की डिब्बी लाकर पास में फैले पैरा में आग लगा दी। चूंकि धान कटाई के बाद पारली जमीन में सुखी लगी थी तो फैली आग मासूम सोनिया के खटिया तक जा पहुंची जिससे वह जलकर खाक हो गई। मासूम सोनिया की मां रजनी कुशवाहा का कहना है कि मालिश करके बिट्टू को खटिया में लिटाई थी उसके बाद घर के काम पर चली में चली गई, जैसे ही बच्चों की आवाज सुनी मैं दौड़ती आई बचाने के लिए तो भी नहीं बचा पाई बच्ची को बचाने में पति का हाथ भी जला लेकिन बिटिया नहीं बच पाई।

संवाददाता : एजाज़ खान 
वीडियो लिक : https://www.youtube.com/watch?v=-G2KpVOScrU

Post a Comment

0 Comments