Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो नदियों के पवित्र जल और दूध से हुआ कुलपति की कार का शुद्धिकरण

 दो नदियों के पवित्र जल और दूध से हुआ कुलपति की कार का शुद्धिकरण, कुर्सी की तरफ बढ़ रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने रोका, जानिए आखिर क्या है अनूठे विरोध की वजह

मध्य प्रदेश के जबलपुर में उच्च शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में NSUI ने आज अनोखा प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने गंगाजल, नर्मदा जल और दूध से कुलपति की कार का शुद्धिकरण किया। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के चरणों में दूध, गंगाजल और नर्मदा जल के साथ पुष्प अर्पित किए। प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी छात्र कुलपति की कुर्सी का भी शुद्धिकरण करना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें कक्ष में जाने से रोक दिया। दरअसल, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रोफेसर राजेश वर्मा को अयोग्य बताकर उनके खिलाफ NSUI लगातार आंदोलन कर रहा है। इसी कड़ी में छात्र नेता बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचे और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने कुलपति की सरकारी गाड़ी का शुद्धिकरण कर अपना विरोध जताया। योग्यता पूरी न करने के बावजूद भी राजेश वर्मा को कुलपति बनाए जाने से छात्र नाराज हैं। NSUI जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि अयोग्य कुलपति डॉ. राजेश वर्मा पर महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि अशोभनीय इशारे कर अभद्र भाषा का उपयोग किया जाता है। जब अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं तो छात्रा कैसे सुरक्षित रहेंगी? उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में कमेटी गठित कर जांच की जाए वरना छात्र संगठन धरने पर बैठेगी। बता दें कि कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी डॉक्टर राजेश वर्मा को छात्रों ने नकली नोटों के बंडल भेंट कर अपना विरोध जताया था।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=S0Yc3gayo0c


Post a Comment

0 Comments