गौवंश तस्करों पर कार्यवाही पलारी चौकी पुलिस ने किये 08 आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर धनौरा रोड तरफ से एक मारूति स्विफ्ट कार क्र. MP20ZG7667 में कुछ लोग बैठकर आ रहे है जो पीछे आ रहे पिकअप वाहन क्र. MP22L0669 जिसमे गौवंश की तस्करी हो रही है जिसकी पायलेटिंग करते हुये आगे चलकर पुलिस की उपस्थिती से पिकअप वाहन में बैठे गौवंशों के तस्करों को सूचित करते हुये चले आ रहे है।
सूचना पर पुलिस चौकी पलारी स्टाफ को धनौरा रोड पर चैकिंग हेतु लगाया गया कुछ देर बाद मुखबिर के बताई स्विफट कार आते दिखायी दी जिसे रोककर चालक एवं उसके साथ बैठे अन्य साथियों से पूछताछ करने पर काफी देर तक पुलिस को गुमराह करते रहे जिनसे बारीकी से सूझबूझ से पूछताछ करने पर गौवंश तस्कर होना तथा पीछे आ रही गौवंश से भरी पिकअप वाहन को क्लियर रास्ता देने हेतु तथा पुलिस की उपस्थिती फोन के माध्यम से बताना स्वीकार किया ।
कुछ देर बाद पिकअप वाहन क्र. MP22L0669 आते दिखायी दिया जिसे रोककर चैक करने पर पिकअप वाहन में 07 नग गौवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर कत्लखाना नागपूर की तरफ ले जाना चालक एवं उसके साथ बैठे अन्य दो लोग द्वारा बताया गया।
उक्त आरोपियों के कब्जे से मारुति स्विफ्ट कार, पिकअप वाहन एवं 07 नग नाटा व मोबाइल फोन जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया है
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=X6im7MtYuHU
0 Comments