Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोहित शर्मा बने टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान

  रोहित शर्मा बने टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान


भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम किया था. इस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे. बहरहाल अब रोहित शर्मा को आईसीसी मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है. वहीं, इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेंस टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर से नवाजा गया.

रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय टीम

पिछले साल भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम किया था. इस तरह भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीती. इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे.

बतौर कप्तान लाजवाब रहे रोहित शर्मा

आंकड़े बताते हैं कि भारतीय टी20 कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के आंकड़े अविश्वसनीय रहे हैं. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 62 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें भारतीय टीम को रिकॉर्ड 49 मैचों में जीत मिली. हालांकि, अब रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. रोहित शर्मा ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. पिछले साल अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट में गजब की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस तेज गेंदबाज ने 18 टी20 मैचों में विपक्षी टीम के 36 बल्लेबाजों को आउट किया. साथ ही पिछले साल वह सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. खासकर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने खासा प्रभावित किया था.

Post a Comment

0 Comments