गिरते बाजार में पैसा कमाने का मौका! अगले हफ्ते आ रहे दो नए IPO, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
2024 से लग रही आईपीओ की बारात के धूम-धड़ाके कम होते नजर आ रहे हैं. कतार छोटी पड़ने लगी है. अगले हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट में कम हलचल रहने वाली है. लेकिन डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ धमाल मचाने आ रहा है. यह IPO 29 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा. इस बीच निवेशक इसकी बोली लगा सकते हैं. कंपनी आईपीओ के जरिए 3,027 करोड़ जुटाने की योजना के साथ आगे आई है. इसका प्राइस बैंड 382-402 रुपये के बीच रखा गया है. BSE और NSE पर ट्रेडिंग के लिए पांच फरवरी को इसकी लिस्टिंग होगी. मेनबोर्ड सिगमेंट में यही एक आईपीओ अगले हफ्ते आ रहा है. इसके अलावा एक एसएमई आईपीओ है.
मालपानी पाइप्स ला रही 26 करोड़ का IPO
मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग भी बीएसई एसएमई में 25 करोड़ 92 लाख का आईपीओ लेकर आ रही है. इस लघु उद्योग कंपनी में भी नए और पुराने दोनों तरह के निवेशकों को निवेश का अच्छा मौका मिल सकता है. 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच इसके आईपीओ में बोली लगाने की बारी है. इसके पब्लिक ईश्यू के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से रखा गया है. इसका लॉट साइज 1600 शेयर का है.
इन 6 कंपनियों की लिस्टिंग, लगा सकते हैं पैसा
पहले से खुले छह आईपीओ में भी आपके पास जमकर पैसा लगाने का मौका है. क्योंकि इन आईपीओ में भी शेयर कई गुना सब्सक्राइब किए गए हैं. 27 जनवरी से शुरूहो रहे हफ्ते में इनकी लिस्टिंग होने जा रही है. 27 जनवरी को बीएसई एसएमई पर Capital Numbers Infotech की लिस्टिंग होगी. मेनबोर्ड सिगमेंट में भी शेयर बाजार में Denta Water And Infra Solutions अपना शेयर लिस्ट कराने जा रहे हैं. इसी दिन Rexpro Enterprise भी एनएसई एसएमई पर अपना कारोबार शुरू करेगा. 30 जनवरी को CLN Energy के शेयर बीएसई एसएमई पर ट्रेडिंग की शुरूआत करेंगे. H. M. Electro Mech और GB Logitics Commerce के शेयरों की खरीद-बिक्री 31 जनवरी से BSE SME पर शुरू हो जाएगी.
0 Comments