Bigg Boss 18 फिनाले से 2 दिन पहले बंद हुआ Live Feed
बता दें कि जियो सिनेमा पर 24 घंटे आने वाली लाइव फीड को बंद कर दिया गया है, लाइव फीड बंद होने से पहले टॉप 6 फाइनलिस्ट की आखिर तस्वीर सामने आई है. इस फोटो में करण, चुम, रजत, विवियन, अविनाश और ईशा लिविंग रूम में सोफे पर एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. अब शो का लाइव फीड बंद हो गया है, अब सीधे एपिसोड में ही आप सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को देख पाएंगे.वहीं, अब घर में मौजूद हर कंटेस्टेंट को कोई ना कोई सेलिब्रेटी सपोर्ट करने पहुंचा है. शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट ने करणवीर मेहरा, संदीप सिकंद ने चुम दरांग को, विक्की जैन ने विवियन डिसेना, वेद राज ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के लिए उनका भाई रुद्राक्ष आया है. इन सबके अलावा शो में एल्विश यादव अपने दोस्त रजत दलाल को रिप्रेजेंट करने पहुंचे हैं. अगर बात वोटिंग ट्रेंड के नतीजों की करें तो इसमें विवियन डीसेना टॉप पर हैं और उनके बाद करणवीर मेहरा बने हुए हैं. जिसके बाद रजत दलाल और फिर अविनाश मिश्रा हैं. वहीं, बॉटम में चुम दरांग और ईशा सिंह है. इसके मुताबीक ईशा सिंह सबसे पहले इविक्ट हो सकती है.
0 Comments