कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सद्गुरु, एक्ट्रेस ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. जो हाल ही में रिलीज हुई है. वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई. जिसमें सद्गुरु भी शामिल हुए. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग बीती शाम मुंबई में हुई. जिसमें एक्ट्रेस एलीगेंट लुक में नजर आई. इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट और कई सलेब्स समेत सद्गुरु महाराज ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कंगना रनौत ने उनका भव्य स्वागत किया. एक्ट्रेस ने पहले उन्हें गुलदस्ता दिया था. तब अनुपम खेर भी उनके साथ मौजूद रहे. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए सद्गुरु महाराज का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कंगना ने सद्गुरु महाराज से काफी देर तक बातचीत की. तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा कि, ‘सद्गुरु जी ने इमरजेंसी की स्क्रीनिंग के अवसर पर पहुंचकर शोभा बढ़ाई..’
इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी. जिसपर रेड बॉर्डर बना था. एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ लुक कंपलीट किया.
0 Comments