आया राहत वाला दिन, सोना-चांदी हो गए सस्ते तो खरीदने का मौका
देश में सोने-चांदी के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कुछ दिनों तक लगातार चढ़ने के बाद सोना और चांदी के रेट में आज कमजोरी हावी है और ये दोनों कीमती मेटल्स लाल दायरे में कारोबार कर रही हैं. सोना ग्लोबल बाजार में भी निचले रेट पर मिल रहा है तो चांदी में भी सुस्ती का ही रुख देखा जा रहा है. सोने के रेट आज स्थानीय सर्राफा बाजार में भी स्थिर बने हुए हैं. कमोडिटी बाजार में सोने का रेट और चांदी का भाव गिरावट पर दिखाई दे रहे हैं और इन पर ग्लोबल बाजार से आ रहा दबाव का कारण मुख्य है.
MCX पर सोने के लेटेस्ट रेट्स
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है और ये 84 रुपये या 0.11 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. सोने का फरवरी वायदा 79480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. आज इसमें 79393 रुपये के निचले स्तर देखे गए थे और सोना ऊपरी भाव में 79536 रुपये तक गया था.
सोने का अप्रैल वायदा जरूर 80,000 रुपये के पार निकला हुआ है और इसमें 156 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. सोने में 80082 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के लेवल देखे जा रहे हैं. ऊपर में सोना 80208 रुपये और नीचे में 80022 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे गया था.
चांदी में ताजा दाम क्या हैं-जानें
एमसीएक्स पर चांदी 91604 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है और ये इसके मार्च वायदा के दाम हैं. चांदी में आज 340 रुपये या 0.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चांदी में लेटेस्ट रेट के हिसाब से देखें तो नीचे में ये 91405 रुपये प्रति किलोग्राम और ऊपर में 91642 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बिक रही है.
आपके शहर में सोने का ताजा रेट (24 कैरेट शुद्धता का गोल्ड रेट)
दिल्लीः सोना 82,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
मुंबईः सोना 82,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
चेन्नईः सोना 82,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
कोलकाताः सोना 82,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
अहमदाबादः सोना 82,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
बेंगलुरुः सोना 82,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
चंडीगढ़ः सोना 82,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
हैदराबादः सोना 82,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
जयपुरः सोना 82,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
लखनऊः सोना 82,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
पटनाः सोना 82,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
नागपुरः सोना 82,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.
ग्लोबल बाजार में सोने और चांदी का ताजा दाम
ग्लोबल बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है. कॉमैक्स पर गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 9.51 डॉलर या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 2761.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. कॉमैक्स पर सिल्वर मार्च कॉन्ट्रेक्ट में 0.67 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 31.225 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बिक रही है.
0 Comments