Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झुकेगा नहीं. विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलिब्रेट

 झुकेगा नहीं. विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलिब्रेट

पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद पु्ष्पा के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' और फिर 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में खूब धूम मचाई. फिल्म का इतना गहरा असर हुआ कि पाकिस्तानी गेंदबाज भी विकेट लेने के बाद पुष्पा के स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

पुष्पा के स्टाइल में जश्न मनाने का कारनामा इन दिनों खेले जा रहे 2025 इंटरनेशनल लीग टी20 में हुआ. टूर्नामेंट में डेजर्ट वाइपर की तरफ से खेल रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विकेट लेने के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो इंटरनेशनल लीग टी20 के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया. 

आमिर ने शारजाह वारियर्स के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को पवेलियन की राह दिखाई, जिन्होंने 3 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए. चार्ल्स का विकेट लेने के बाद आमिर ने 'पुष्पा' स्टाइल में जश्न मनाया. इस दौरान कॉमेंटेटर ने कहा 'झुकेगा नहीं.' मुकाबले में आमिर ने 3.1 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.

 आमिर की टीम ने 10 विकेट से जीता मैच 

डेजर्ट वाइपर और शारजाह वारियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद आमिर की टीम डेजर्ट वाइपर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी शारजाह वारियर्स की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए जेसन रॉय ने 34 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रन स्कोर किए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 95 रन बोर्ड पर लगाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए फखर जमान ने शानदार पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन स्कोर किए. 

Post a Comment

0 Comments