Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केवलारी वन परिक्षेत्र में पुष्पराज अवैध सागौन कटाई और तस्करी जोरों पर शिकायतों के बाद पहुंचा जांच दल

 केवलारी वन परिक्षेत्र में पुष्पराज अवैध सागौन कटाई और तस्करी जोरों पर शिकायतों के बाद पहुंचा जांच दल

केवलारी SDO और रेंजर की भूमिका संदिग्ध सिवनी जिले के केवलारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत पुष्पाराज चल रहा है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां लंबे समय से वन माफिया सक्रिय हैं जो सागौन के हरे भरे पेड़ों की कटाई कर इसकी व्यापक पैमाने में तस्करी कर रहे हैं जिसकी लंबे समय से शिकायत हो रही है शिकायत के बाद सिवनी एसडीओ योगेश पटेल के नेतृत्व में  जांच दल  पहुंचा इस दल के साथ पत्रकारों की टीम भी जंगल पहुंची तो सबके  होश उड़ गए यहां व्यापक पैमाने पर अवैध तरीके से सागौन की कटाई लंबे समय से की जा रही है। जांच दल ने साक्ष्य एकत्र कर पंचनामा तैयार किया है जांच का यह सिलसिला और भी लंबा चल सकता है बताया जा रहा है कि भोपाल से भी एक टीम आने जांच के लिए आएगी 
संवाददाता : देवेन्द्र ठाकुर
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=pZ7HAvH7Z2o
 

Post a Comment

0 Comments