धूरी सोसाइटी में चाचा भतीजे की धांधली के विरोध में ग्रामीणों का हल्ला बोल
गरीबों के कल्याण के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं,परंतु सरकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही धांधली की वजह से गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला कटनी जिले की बहोरीबंद जनपद अंतर्गत ग्राम "धूरी" से सामने आया है,जहां धूरी सोसाइटी के सेल्समैन गोविंद सोनी एवं आपरेटर आशीष सोनी पर ग्रामीणों में गंभीर आरोप लगाए है।
ग्रामीणों द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार धूरी सोसाइटी में दो तीन महीने से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है और न ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाती है।
ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर गाली गालोच कर मारपीट की जाती है।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर ग्रामीणों ने संपूर्ण मामले की लिखित शिकायत कटनी कलेक्टर से करते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन गोविंद सोनी एवं आपरेटर आशीष सोनी रिश्ते में चाचा भतीजे है।अतः चाचा भतीजे की मिलीभगत से धूरी सोसाइटी में चल रही धांधली को अंजाम दिया जा रहा है।
संवाददाता : शशिकांत विश्वकर्मा
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=US7Eow3eSjw
0 Comments