गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त होने से विदिशा कलेक्टर की हो रही सराहना सागर कलेक्टर नहीं दिखा रहे रुचि
विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह गौचर भूमि मुक्त करने के लिए लगातार उचित कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटे हुए है उनकी इस कार्य शैली को लेकर जगह जगह उनकी सराहना की जा रही है आपको बता दें कि रौशन कुमार सिंह ने जिले की शासकीय एवं गैर शासकीय गौ शालाओं को महज तीन माह में 2 करोड़ 88 लाख 93 हजार 780 रुपए की राशि जारी की है। वहीं सागर कलेक्टर संदीप जी आर इस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखा रहे है गौ सेवक और हिन्दू संगठन गौचर भूमि मुक्त करने के संबंध में लगातार मुख्यमंत्री कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों को लगभग 85 ज्ञापन सौंप चुके है इसके बाद भी कार्यवाही न होने से आक्रोशित होकर हिन्दू संगठन ने जरूआखेड़ा बीना - सागर मार्ग पर चक्का जाम भी किया कर चुके है जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित रहे थे वही गौ सेवकों का कहना है कि जिले का कोई भी अधिकारी गौचर भूमि मुक्त कराने में रुचि नहीं ले रहा है अब देखना ये होगा कि आखिर कब कलेक्टर सागर इस ओर ध्यान देंगे आपको बता दें कि गौ सेवक हरकिशन सेन ने जब खुरई अनुविभागीय अधिकारी और बांदरी तहसीलदार से बात की तो उन्होंने कहा अभी व्यस्त है।
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=jGDCuXs6GHI
0 Comments