बिजावर मे लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
छतरपुर के बिजावर मे लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है ग्राम भारतपुरा में 26 जनवरी को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था पुलिस ने यशवंत सिंह धुर्वे निवासी छतरपुर, मिहिलाल अहिरवार निवासी गुलगंज और नन्नू अहिरवार निवासी मेदनीपुरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत हुआ मामला पंजीबद्ध। 26 जनवरी को प्रशासन के गणतंत्र दिवस में व्यस्त रहने के चलते व्यापक स्तर पर थी धर्म परिवर्तन करवाने की योजना थी ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने पर रुपए पैसे मिलने,अस्पताल में दवाई फ्री होने,जीवन स्तर अच्छा होने और सारी परेशानी दूर करने का दिया जा रहा था झांसा,बजरंग की सूचना पर पुलिस ने कारवाई की है आरोपियों के अलावा इस मामले में कई लोगों के सक्रिय होने की आशंका है,पूरे प्रदेश में इस तरह के अन्य मामलों में भी आरोपि
संवाददाता : गनेश रैकवार
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=KTlKAXP0ykc
0 Comments