Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायक की प्रताड़ना से तंग किसान परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु

 विधायक की प्रताड़ना से तंग किसान परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु

सिंगरौली जिले के बरगवां थाने अंतर्गत बरहवा टोला निवासी एक किसान परिवार विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर जिला प्रशासन को इच्छा मृत्यु की मांग की है। मामला जमीन विवाद और कब्जा से जुड़ा बताया गया है।बरगवां थाना क्षेत्र के बरहवा टोला निवासी शंकर तिवारी सहित पांच भाइयों ने कलेक्टर सिंगरौली को आवेदन दिया है। बताया कि देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के द्वारा आरजी खसरा नंबर 4 मनोज अग्रवाल पिता पवन को पूर्व में 35 डिसमिल बेची थी, जिसमें से मनोज अग्रवाल से 20 डिसमिल जमीन देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के बेटों सरल व विरल ने खरीदी है। विधायक द्वारा वर्तमान में जिस भूमि पर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है वह आरजी खसरा क्रमांक 112 है। इस बात की पुष्टि पूर्व में कई बार पटवारी और आरआई कर चुके है। विधायक से मिलीभगत कर तहसीलदार, हल्का पटवारी, आरआई की बातों को नकारते हुए स्वयं सड़क की भूमि को विधायक पुत्र की भूमि बता बाउंड्री वॉल करवा कर कब्जा कर लिया है। इस दौरान मेरे परिजनों द्वारा विरोध करने पर बरगवां थाना पुलिस को मौके पर भेज पूरे परिवार को गिरफ्तार कर जेल में डालने की धमकी दी गई।पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से भूमि की नापी एवं नक्शा खसरा की मांग की है। कहा- यदि हमें न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्मदाह करने मजबूर होंगे। यदि कलेक्टर हमें न्याय नहीं दिला सकते तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दें।देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम का कहना था कि हमने 20 डिसमिल जमीन मनोज अग्रवाल से खरीदी है जो मेरे बेटे सरल व विरल के नाम पर ली है। इनके द्वारा बार-बार जमीन को लेकर मेरे खिलाफ इस तरह की बयानबाजी व मेरे ऊपर आरोप लगाना मेरी समझ के परे है। सिंगरौली कलेक्टर का साफ कहना था कि हम किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलेंगे

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=e_Oa97LZG4o

Post a Comment

0 Comments