Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिहार दौरे पर राहुल गांधी, लालू यादव से कर सकते हैं मुलाकात

बिहार दौरे पर राहुल गांधी, लालू यादव से कर सकते हैं मुलाकात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. वह पटना स्थित बापू सभागार में सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जाएंगे जहां वह स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण और नए मीटिंग हॉल का उद्घाटन करेंगे. इस बैठक में वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ये एक बड़ा मौका है.

राहुल गांधी के पटना पहुंचते ही उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कई विधायक एयरपोर्ट पर मौजूद थे. राहुल गांधी वहां से मौर्य होटल के लिए रवाना हो गए. ये दौरा उनके लिए खास है क्योंकि वह 19 महीने बाद पटना पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

19 महीने बाद राहुल का पटना दौरा

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का ये दौरा 19 महीने बाद हो रहा है. इससे पहले 23 जून 2023 को वह पटना में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में शामिल होने आए थे. लोकसभा चुनाव से पहले हुई इस बैठक में उन्होंने बिहार की राजनीति पर चर्चा की थी. अब वह पहली बार सदाकत आश्रम जा रहे हैं जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए राहुल का चुनावी संदेश

राहुल गांधी का उद्देश्य इस दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित करना है. माना जा रहा है कि वह उन्हें 2025 में होने वाले चुनावों के लिए जीत का मंत्र देंगे. कांग्रेस के सीनियर कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग जिलों से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं जो चुनावी माहौल में पार्टी के लिए एक उत्साहवर्धक पहल साबित हो सकता है.

राहुल गांधी के इस दौरे का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. वह दोपहर 12.30 से 2:30 बजे तक संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे जिसके बाद वह 2:30 बजे सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. वहां वह मीटिंग हॉल और स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी लगभग दो घंटे तक सदाकत आश्रम में रहेंगे. इसके बाद वह लालू यादव से मिलने जा सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments