Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस के नए दफ्तर को बनाने में कितना आया खर्च? अजय माकन ने बताया पूरा लेखा जोखा

कांग्रेस के नए दफ्तर को बनाने में कितना आया खर्च? अजय माकन ने बताया पूरा लेखा जोखा

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया था. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस करके नए मुख्यालय की खूबियों को बताया. 

इस दौरान उन्होंने कहा, "आज हम आप का परिचय लोकतंत्र के एक मंदिर से कराएंगे. हम आप को देश के सबसे बड़े विपक्षी दल के मुख्यालय इंदिरा भवन के बारे में बताएंगे. 

'2007 में हुई थी जमीन आवंटित'

अजय माकन ने कहा, "19 नवंबर 2007 को यह जमीन भारत सरकार ने हमें आवंटित की थी. इसका शिलान्यास  2009 में हुआ था. 2025 में हमें समापन सह अधिभोग प्रमाणपत्र मिला है. किसी भी देश के लिए लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है."

उन्होंने मुख्यालय को लेकर कहा,"यहां पर आधुनिक तकनीक की सभी चीजें हैं. ये इंदिरा भवन दुनिया की सबसे युवा आबादी वाले देश की महत्वाकांक्षा एवं आकांक्षाओं का प्रतीक है. हम सजग विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तत्पर है."

'सभी कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एक साथ मिल सकेंगे'

उन्होंने बताया, "इंदिरा भवन को इस तरह से बनाया जा रहा ही कि आने वाले दिनों में यहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया जा सके. इसके अलावा वो पदाधिकारियों से आसानी से मिले सके. इसका उदेश्य ऐसा स्थान तैयार करना था, जहां पर पार्टी मुख्यालय के साथ-साथ उसकी विरासत और मूल्य भी हो. 

उन्होंने आगे कहा, 'इस मुख्यालय की डिजाइन में पार्टी का गौरवशाली इतिहास, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का  प्रतिबिंब हैं. इसके आधुनिक समय के हिसाब से बनाया गया है. 

अजय माकन ने बताई इस मुख्यालय की खूबियां 

मुख्यालय को लेकर उन्होंने बताया, "यह 5 मंजिला इमारत है, जो कुल 2,100 वर्ग मीटर में बनी हुई है. यहां पर 276 सीट वाला एक ऑडिटोरियम है. कई सारे मीटिंग रूम हैं, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है. अलग-अलग कमेटी और कांफ्रेंस रूम बनाए गए हैं. यहां पर देशभर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के उठने-बैठने के लिए पर्याप्त  व्यवस्था है. यहां पर  134 पेड़, 8675 पौधे और 264 कलाकृतियां और चित्र हैं." उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के नए मुख्यालय को बनाने में 225 करोड़ रुपए खर्च हुए 

Post a Comment

0 Comments