सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से की खास अपील
प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार आधी रात को मची भगदड़ में कुछ लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं कई घायल भी हुए हैं. इस घटना को देखते हुए अलग-अलग राज्य सरकार अपने यहां से स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के लिए दिशानिर्देश जारी कर रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपने राज्य के लोगों से कहा कि वे संयम बनाए रखें और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें. सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ''आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं. स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं.''
एमपी के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद मोहन यादव
मोहन यादव ने लिखा, ''हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है. मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें.''ऐसा बताया जा रहा है कि महाकुंभ में 17 लोगों की भगदड़ से मौत हो गई है लेकिन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे इस परिस्थिति में कोई अफवाह ना फैलाएं. जो जहां हैं वहीं स्नान करें.
0 Comments