Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेलगवां मे सिटाडेल कंपनी के वाहन द्वारा मृत गाय को घसीटने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

तेलगवां मे सिटाडेल कंपनी के वाहन द्वारा मृत गाय को घसीटने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

       नगर पालिक निगम सिंगरौली अंतर्गत वार्ड 36 तेलगवां मे  26 जनवरी को दोपहर मे मृत गाय को  कचरा संग्रहण कार्य मे लगी सिटाडेल कंपनी के एक कचरा वाहन द्वारा मृत गाय को घसीटने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के  बाद लोगों द्वारा  सिटाडेल कंपनी के जिम्मेदारो पर कार्यवाही की मांग के मामले मे कमिश्नर ने सिटाडेल कंपनी को नोटिस जारी  कर स्पस्टीकरण माँगा है. उधर नोटिस मिलने के बाद  कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा लापरवाह चालक को तत्काल कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा  कर बाकि चालकों व कर्मचारियों को पुनरावृति ना करने की चेतावनी दी गयी.

ग़ौरतलब हो कि पूरे ननि क्षेत्र मे घर घर कचरा संग्रहण मे लगी सिटाडेल कंपनी के एक वाहन द्वारा वार्ड 36ग्राम तेलगवां मे मृत गाय को रस्सी से बांधकर खिंचा जा रहा है. कंपनी के वाहन व चालक के इस कृत्य का किसी ने फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उसके बाद समाजसेवीयो द्वारा गौ माता का अपमान करने हेतु कंपनी के जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की जाने लगी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर डी के शर्मा ने सिटा डेल कंपनी को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण मांगा है और बताया कि इस मामले मे पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि वार्ड 36 ग्राम तेलगवां निवासी कृष्णा पाण्डेय द्वारा स्वछता विभाग मे मृत गाय की सूचना दी गयी थी जिसके बाद स्वछता की टीम वहां पहुंची थी, जहाँ गाय मालिक द्वारा स्वछता टीम से कहा गया की गाय को उसके  खेत के गड्ढे मे दफ़ना दिया जाय. गाय मालिक के आग्रह का सम्मान तक तो ठीक था लेकिन गाय के पैर मे रस्सी बांधकर चालक द्वारा घसीटना अनुचित व निंदनीय है. चालक का कार्य सामाजिक मान्यताओ के खिलाफ है. भविष्य मे इसकी पुनरावृति ना हो इस हेतु कंपनी को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण मांगा गया है. 

नोटिस मिलने के बाद चालक को किया गया कार्यमुक्त

कमिश्नर द्वारा नोटिस जारी करने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर रावेन्द्र सिंह द्वारा लापरवाह चालक के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर कार्य से मुक्त कर दिया गया और कपनी मे कार्यरत सभी कर्मचारी व चालकों को हिदायत दिया की भविष्य मे पशु मालिक द्वारा चाहे कितना भी आग्रह क्यों ना किया जाय, इस तरह के कृत्य की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए.

 

Post a Comment

0 Comments