Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धर्मांतरण रोकने पं. धीरेंद्र शास्त्री बनाएंगे बागेश्वर सेना, देशभर के आदिवासियों को इससे जोड़ा जाएगा

 धर्मांतरण रोकने पं. धीरेंद्र शास्त्री बनाएंगे बागेश्वर सेना, देशभर के आदिवासियों को इससे जोड़ा जाएगा

हिंदुस्तान में धर्म परिवर्तन रोकने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना बनाएंगे, इस सेना के माध्यम से देशभर के आदिवासियों को जोडा जायेगा, उन्हें सेना के माध्यम से सनातन का पाठ पढाया जायेगा और लालच में हिंदू मिशनरियों के चक्कर मे न पढ़कर उन्हे धर्म विरोधियों से दूर रहने की सलाह दी जायेगी। क्योंकि हिंदू बचेगा तभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा।

महाकुंभ पर रील्स बनाकर वायरल करने के खिलाफ कहा कि-कुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है। वहां रील्स नहीं रियल होना चाहिए। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना वहां इस बात पर बहस होना चाहिए कि किस तरह देश हिंदू राष्ट्र बनेगा। कैसे हिंदू धर्म छोड चुके मुसलमान, ईसाई को किस तरह हिंदू धर्म में वापसी हो इसकी चर्चा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कुंभ जा रहे हैं वे भी गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाएंगे, इससे पूर्व हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर धाम के पीठधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया था उन्होंने भारत में रहने वाले ईसाई और मुस्लिमों को हिंदू बताया है। साथ ही कहा कि उनकी 8वी-9 वी पीढ़ी के लोग पहले रामलाल, श्यामलाल थे। उन्होंने कहा, "देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिन्दू हैं। सब सनातनी हैं। कोई पराया नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हमनें प्रण कर लिया है की जब तक जिएगे हम नहीं सुधरेंगे। हम हिन्दू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अपने लिए नहीं लड़ रहे। तुम्हारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी और अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षित रखना है तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा। उन्होंने कुंभ की भूमि पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं, बल्कि हमारे बब्बा की है। 

दरअसल कुछ दिन पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ के आयोजन स्थल की भूमि को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया था। उन्होंने कहा था कि महाकुंभ के मेले में जिस तरीके से नागा संन्यासियों, अखाड़े परिषद, स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हैं। वो खुद जिस जमीन के हिस्से पर तंबू और मेला लगा रहे हैं, वो वक्फ बोर्ड और वहां के मुसलमानों की जमीन है।

बागेश्वर पीठाधीश्वर ने अपने प्रवचन के दौरान बगैर किसी का नाम लिए हुए कहा कि कुछ दिन पहले किसी भाई साहब ने कुंभ की भूमि उनकी हैं, तो उनसे कह दो की जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है। क्योंकि इस्लाम धर्म का जन्म अरब देश से हुआ हैं, भारत से नहीं। जो तुम्हारे पास हैं, वो जमीन हमने तुम्हे दी है और यह उदारता समझो। अब हमें इंटेलिजेंट हिन्दू बनना है

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं है। जो वसुधैव कुटुम्बकम् एकमात्र ऐसा धर्म है जो पूरी दुनिया को परिवार मानकर जीता है। इस दौरान मंच से बागेश्वर सरकार ने हिंदुओं से कहा कि मुसलमान को कुरान का ज्ञान है, ईसाइयों को बाइबल का ज्ञान है। लेकिन हिंदुओं के टूटने और बंटने का एक ही कारण हे कि हिंदुओं के बच्चों को न गीता का ज्ञान है न रामायण का ज्ञान है। अब हमें इंटेलिजेंट हिन्दू बनना है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरिया गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम करने की मांग की है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्टेशन का नाम बदलने को लेकर कहा, "हमने अपनी ओर से इस संबंध में पत्र पहले ही जमा कर दिया है और यह एक प्रशासनिक मामला है. प्रशासन की अपनी समझ है. हमारी इतनी पहुंच नहीं है तो मीडिया के माध्यम से हमारी बात पहुंच जाए तो अच्छा है. बागेश्वर धाम के नाम पर स्टेशन का नाम रखने की मांग

उन्होंने आगे कहा, ''हमारा मानना है कि वहां पर ज्यादातर श्रद्धालु बागेश्वर धाम के आते हैं. हमें लगता है कि वो रेलवे स्टेशन खासकर बागेश्वर धाम के लिए ही है. आसपास के लोगों को तो नाम मिल ही रहा है लेकिन 80 फीसदी वहां पर उतरने वाले श्रद्धालु बागेश्वर धाम के होते हैं. अगर स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम पर रखा जाएगा तो हमें लगता है इससे लोगों में सद्भाव भी बनेगा और धाम की महिमा पूरे विश्व में होगी.'

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=MzQZreDOZII

Post a Comment

0 Comments