मध्यप्रदेश कांग्रेस भवन में लगी तस्वीरों पर शहजाद पूनावाला ने बोला हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस पार्टी को अंबेडकर विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी राहुल गांधी और खड़गे को बाबा साहेब अंबेडकर और बापू महात्मा गांधी से ऊपर समझते है। पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एमपी कांग्रेस भवन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस भवन में लगी तस्वीरों की वजह से जीतू पटवारी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी इन महापुरुषों से ज्यादा अहमियत रखते हैं, यही कांग्रेस पार्टी की सोच है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर विरोधी है, इसका परिणाम इन तस्वीरों से मिलता है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब राहुल गांधी के घर पर भी एक कार्यक्रम रखा गया था तो अंबेडकर जी की तस्वीर को जमीन पर पैरों तले रखा गया था।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=WzgrGmNJZMM
0 Comments