सुरसाई घाट गोपद तट पर हाई टेंशन टावर लाईन के नीचे लगा है विशाल मेला प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान
सरई अंचल के सुरसुराई घाट गोपद के किनारे इन दिनों मेला चल रहा है। ग्राम पंचायत झारा में ठेकेदार द्वारा तय दर से बीस गुना अधिक तक राशि वसूल किए जाने का आरोप व्यापारियों, दुकानदारों वह झूला वालों ने लगाया है।व्यापारियों का कहना है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस अवैध वसूली के चलते मेले में अपनी दुकान लगाने वाले व्यापारी परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत झारा में मेला वाली जगह लगभग 3 एकड़ शासकीय भूमि गोपद के किनारे 4 लाख 91 हजार का टेंडर हुआ था। जिसमें ग्राम पंचायत के खाते में जमा की गई है। इतने बड़े मेले के आयोजन में ग्राम पंचायत व ठेकेदार द्वारा कहीं कोई व्यवस्था नही की गई है। मेले में हजारों लोग दूर-दराज से आते है। पूरे मेले में कही शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नही की गई है ना ही मेले में किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा की गई है और ना ही जिस स्थान में मेला लग रहा है। वहां पर आस-पास की जगह को समतलीकरण नही किया गया। ऊबड़-खबर जगह में मेला लगा हुआ है। मेला जहां लगा हुआ है। उसके ऊपर हाई टेंशन टावर लाइन निकली है। कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। जिसको प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए। ग्राम पंचायत झारा गोपद क्षेत्र में लगे इसी तरह के मेले में दूर-दराज से आए दुकानदारों से स्थानीय ठेकेदार मनमानी वसूली कर रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि स्थानीय मेला कमेटी ने दर निर्धारित कर रखी है। जिसके अनुसार दुकानदारों से मेला शुल्क की वसूली की जाती है।
कई गुना हो रही अवैध वसूली, सरपंच ने कहा होगी जांच
ग्राम पंचायत की रसीद पर पंचायत की मोहर लगा कर निर्धारित से बीस गुना तक अधिक शुल्क वसूली की जा रही है। मेले में आए एक मिठाई दुकानदार ने बताया कि निर्धारित शुल्क 50 रुपए की बजाय ठेकेदार ने 210 दस रुपए मांगे और 170 रुपए लिए। वही झूला वाले ने बताया कि प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपये हम लोगों को देना था। लेकिन ठेकेदार के द्वारा हम लोगों से 10 दिन के लिए 70 से 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है। वही अन्य कई दुकानदारों ने ठेकेदार के वसूली का शिकायत किया। दुकानदारों का आरोप है कि पंचायत शिकायत करने पर भी वे कोई कार्रवाई नही कर रहे है। अगर समय रहते इस अवैध वसूली पर रोक नही लगाई गई, तो किसी दिन मेले में कोई बड़ा विवाद हो सकता है। इस संबंध में जब झारा सरपंच से चर्चा की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि ठेकेदार द्वारा मनमानी कर अधिक राशि वसूल की जा रही है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments