Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एनसीएल परिवार की गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

 एनसीएल परिवार की गृहणियों  को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

 स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव कदम उठाते हुए, रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में गृहिणियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। एनसीएल के दुधीचूआ क्षेत्र में गृहिणियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच 50 प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ।  एनसीएल की सभी परियोजनों एवं इकाईयों में 14000 से अधिक कर्मियों के परिवारों व गृहिणियों तक प्राथमिक चिकित्सा को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।  दुधीचुआ क्षेत्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 26 जनवरी 2025 को संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा संगीता सिंह ने किया। कार्यक्रम में दुधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक  विनोद कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को डॉक्टर, फार्मासिस्ट, पैरा मेडिकल स्टाफ, एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर एवं कार्मिक विभाग के संयोजन से संचालित किया जा रहा है।  दूधिचूआ परियोजना में 1950 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है ।  प्रत्येक बैच में लगभग 40 -50 प्रतिभागी रहेंगे। जिनका 50 दिन में प्रशिक्षण पूरा किया जाएगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम हर मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।  प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन), सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा, सांप के काटने पर उपचार, जलने और चोटों का उपचार, रक्तचाप और मानव शरीर को प्रभावित करने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी।  यह अभियान न केवल सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है, बल्कि एक जिम्मेदार समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम  है। ग़ौरतलब है कि, एनसीएल की सभी परियोजनों एवं इकाइयों में भी प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम चरणबद्ध तरीक़े से शुरू किया जा रहा है।

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments