क्या क्रिकेट से सुर्ख होगी सागर जिले की सुरखी विधानसभा, पिता की विरासत संभालने आमने सामने आए विधायक पुत्र
कुर्सी पर हम बैठे या मुन्ना नियम एक ही होगा यह संवाद वर्तमान समय में सागर जिले के विधायक पुत्रों पर सटीक बैठता है आइये आपको बताते हैं कि कैसे क्रिकेट के खेल से भी सियासत को अंजाम दिया जाता है, पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह के पुत्र अभिराज सिंह अपने पिता की कर्म भूमि रही सुरखी उनके राजनेतिक प्रतिद्वंदी माने जाने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सुरखी विधानसभा में एंट्री करना सियासी हलचल बढाने वाला है अभिराज गैर राजनैतिक कार्यक्रम में सुरखी पहुंचे थे लेकिन उसके बाद इस को राजनैतिक हलचल माना जा रहा है सुरखी विधानसभा के सागोनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह के पुत्र पहुंचे थे अभिराज की सुरखी में एंट्री के बाद राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है सुरखी में इस प्रकार की एंट्री चर्चा का विषय बना है वर्त्तमान मे भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत की जुबानी जंग छिडी हुई है वहीं गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश राजपूत भी क्रिकेट की विसात पर खुद को पहले ही योग्य साबित कर चुके हैं, सुरखी विधानसभा में आयोजित होने वाले क्रिकेट के महाकुम्भ से आकाश राजपूत राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दर्ज करवाने वाले आकाश राजपूत ने फिर से सुरखी विधानसभा में क्रिकेट के महाकुम्भ का शंखनाद कर दिया है अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिराज सिंह और आकाश राजपूत आने वाले समय में अपने पिता की तरह चुनावी सियासत करते है या क्रिकेट तक ही सिमट कर रह जायेंगे..
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=24TWH4587U0
0 Comments