भूपेंद्र सिंह ने कहा अगर मेरे ऊपर लगे आरोप हुए सिद्ध तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास
सागर जिले कि राजनीति अब एक अलग मोड़ पर आ गयी है पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खरिज करते हुए कहा कि वे मैनेज होकर पत्रकारवार्ता करते हैं उसके कई उदाहरण भी है। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश व तारीख बताएं।उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति में तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नोटशीट लिखी थी। कटारे ने तत्कालीन गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह की लिखी नोटशीट भी जारी की। कटारे के आरोपों पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा...
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गोविंद सिंह राजपूत के तार सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं. इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के तार पूर्व परिवहन मंत्री और मोहन यादव सरकार में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जुड़े हुए हैं. उन पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. उन्होंने पहले 100 करोड़ की जमीन दान में ले ली और इसके बाद जब गंभीर आरोप लगे तो दान की जमीन वापस लौटा दी. आपको बता दे आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति के मामले में बबाल मच गया है सियासत गरमाती जा रही है। मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरा है। भूपेंद्र सिंह के तार सौरभ शर्मा के साथ जुड़ने के बाद भूपेंद्र सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर दिए बयान पर सफाई दी है क्योंकि विधायक भूपेंद्र सिंह भली भाँति जानते हैं की भाजपा ही एक ऐसी वाशिंग मशीन है जहाँ भ्रष्टाचार का हर दाग धुल जाता है..
0 Comments