विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल इकाई रैपुरा के संयुक्त तत्वाधान में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल इकाई रैपुरा के संयुक्त तत्वाधान में आज तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम आचार्य विद्यासागर गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई के द्वारा कृषकों से की जा रही अवैध वसूली के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि ऐसे गोवंश जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे उनको गुनौर और पवई के कृषकों द्वारा आचार्य विद्यासागर गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति मैं छोड़ा गया जिसके एवज में समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन के द्वारा गौशाला में छोड़े गए गौवंश के बदले प्रति गोवंश ₹500 वसूले गए और उसकी रसीद भी कृषकों को नहीं दी गई इस बात को लेकर क्रश को और समिति अध्यक्ष के बीच वाद विवाद भी हुआ और इसके वीडियो भी कृषकों के पास हैं, उक्त घटना के संबंध में कृषकों ने बताया कि अध्यक्ष के द्वारा यह कहा गया की शासन द्वारा जो राशि गोवंश के भरम पोषण हेतु दी जाती है उसमें गोवंश का भरण पोषण नहीं हो! इस घटना को लेकर ज्ञापन में 7 दिवस के अंदर जांच की एवं समिति अध्यक्ष को हटाकर समिति भंग करने की मांग की गई है
संवाददाता : ललित शर्मा
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=_hLpljYKrN0
0 Comments