सदर पटवारी को बिजलेंश ने पांच हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोचा
छतरपुर जिले के घुवारा में दोपहर को मुख्यालय पटवारी को बिजलेंश ने पांच हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है आपको बता दे मुख्यालय पटवारी देवेंद्र राजपूत ने सात हजार रुपयों की तरमीम कराने के एवज फरयादी प्रकाश सिंह निवासी घुवारा से मांग की गई थी जिसमे दो हजार रुपये पहले ले लिए थे बाकी पांच हजार रुपया आज लेते हुए गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में EOW डीएसपी उमा नबल आर्या,निरीक्षक संजय बेदिया के साथ स्टॉप मौजूद रहा है।
संवाददाता : गनेश रैकवार
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=2qy89WQMCdQ
0 Comments