मोहन सरकार में अवैध नशे के व्यापार पर आखिर क्यों नहीं लग रहा अंकुश
राज्य मंत्री के गृह जिले में अवैध रूप से नशे के कारोबार पर रोक लगाने की जगह पर उस को बढ़ावा देने का काम आबकारी विभाग के द्वारा किया जा रहा है तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सरकार के अभियान को रस्म अदायगी करके छोड़ दिया गया है। इसकी वजह से आज कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं युवा पीढ़ी भी इसकी गिरफ्त में फंसती जा रही है नशे के कारोबारी अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए इन युवाओं के भविष्य को भी अंधकार में धकेलने का कार्य कर रहे हैं।सरकार के द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है,पिछले दिनों पुलिस प्रशासन के द्वारा अभियान भी चलाया गया पर कुछ दिनों से अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है इसकी वजह से सिंगरौली नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अवैध रूप नशे का व्यापार करने वालों के द्वारा सभी तरह के नशे का कारोबार खुलेआम प्रारंभ कर दिया है ऐसा करने वालों के द्वारा सबसे ज्यादा नशा युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए नशे की सामग्री परोसने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है कुछ स्थानों पर चोरी-छुपे तो कुछ स्थानों पर खुलेआम इस काम को किया जा रहा है।
ताजा मामला बरगवा थाने के नजदीकी हिंडाल्को गेट 1 के पास महिला के द्वारा नशीला पदार्थ बेचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन मजाल है कि पुलिस अभी तक इस पर कोई कार्यवाही कर सके, आखिर नशे के सौदागरों को किसका संरक्षण प्राप्त है जिनके वजह से पुलिस भी इन तक पहुंचने में असफल रहती है। वायरल वीडियो की पुष्टि नो फिकर न्यूज नहीं करता है। संवाददाता : आशीष सोनी
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=TkS-vwNENnQ
0 Comments