बड़वारा के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर प्रदूषण विभाग ने मारा छापा पॉलिथीन की जप्त
कटनी नगर निगम के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पॉलिथीन का विक्रय तेजी से हो रहा है भारी मात्रा में पॉलिथीन का उपयोग बेजुबान मवेशियों एवं इंसानों के स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव डाल रहा है हाल ही में बड़वारा मुख्यालय में पॉलिथीन खाने से कई गायों की मौत होने का मामला सामने आया था इस पर समाजसेवियों ने पॉलिथीन बिक्री पर रोक लगाने और बड़वारा के अलग-अलग स्थान पर पॉलिथीन के ढर को हटवाने की मांग प्रशासन से की थी वही शुक्रवार को प्रदूषण विभाग की टीम ने बड़वारा के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कार्यवाही करते हुए पॉलिथीन जप्त है कार्रवाई करने आए प्रदूषण विभाग अधिकारी राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि समाचार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि कटनी के साथ-साथ बड़वारा क्षेत्र में अवैध पॉलिथीन बिक्री की जा रही है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आज बड़वारा के ज्योति किराना स्टोर, जयसवाल किराना स्टोर,संतोष गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कार्यवाही की गई है जिसमें कुछ पॉलिथीन जप्त कर पंचनामा कार्यवाही की गई है।
0 Comments