जमीनें बेचकर सेबी को पैसा जमा नहीं कराया, सहारा व विधायक संजय पाठक की कंपनियां घेरे में
भोपाल, कटनी और जबलपुर में सहारा ने करोड़ों रुपए की जमीनें बेचने के बाद भी उसकी राशि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सेबी के अकाउंट में जमा नहीं की गई। जिस जमीन की कीमत सुप्रीम कोर्ट में सहारा ग्रुप ने सवा सौ करोड़ बताई थी उसी जमीन को महज 40 करोड़ में बेच दिया। अब इसकी जांच शरू कर दी है। जिन कंपनियों ने यह जमीनें खरीदी हैं वे पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक की बताई जा रही हैं। सहारा सिटी के लिए जमीन खरीदी गई थी, जिसके निवेशकों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में आदेश दिया था कि जमीनों की बिक्री से मिलने वाली राशि सेबी के मुंबई अकाउंट में जमा की जाए, ताकि उसको निवेशकों को लौटाया जा सके। इसके बाद भी भोपाल की जिस 110 एकड़ जमीन को सुप्रीम कोर्ट में सहारा ने 125 करोड़ की बताया था, उसको 40 करोड़ रु. में सिनाप रियल एस्टेट को बेच दिया। जबलपुर में 100 एक्ड़ जमीन 20 करोड़ में एवं कटनी में 100 एकड़ जमीन 20 करोड़ में मेसर्स नायसा देवबिल्ड को बेची गई। इस प्रकार सहारा ने 310 एकड़ जमीन करीब 90 करोड़ रु. में बेची लेकिन राशि सेबी के रिफंड खाते में जमा नहीं की। उपेंद्र जैन, डीजी, ईओडब्ल्यू का कहना है कि सहारा के निवेशकों को पैसा लौटाने के लिए बेची गई जमीनों की राशि सेबी के एकाउंट के बजाय अन्य खातों में जमा किया गया तथा मूल्यांकन भी कम किया गया है
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=vbOxK6MUp_A
0 Comments