शक्तिपुत्र महाराज को व्हाट्सएप ग्रुप में अपशब्द कहने पर कार्यवाही को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन ने रैपुरा पुलिस को दिया आवेदन
भगवती मानव कल्याण संगठन (जय माता) और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के आराध्य शक्तिपुत्र महाराज को व्हाट्सएप ग्रुप किसान संगठन रैपुरा में ग्राम किशनपाटन निवासी आनंद कुमार यादव के द्वारा लुटेरा पाखंडी आदि अपशब्दों से संबोधित किया गया था साथ ही गाली गलौज भी की गई थी और उक्त व्यक्ति ने यह भी कहा था कि भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा प्रतिमाह में 4 बार जो महाआरती और 24 घंटे दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है उसमें जो पैसा आता है वो शक्तिपुत्र महाराज खा जाते हैं और किसानों व जनमानस को लूट रहे हैं, जिसको लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा थाना रैपुरा में आज दिनांक 24 जनवरी को एक आवेदन दिया गया है, रैपुरा पुलिस को दिए गए आवेदन में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है, संगठन के सदस्यों के अनुसार उक्त व्यक्ति के द्वारा ग्रुप में कहे गए अपशब्दों से उनके आराध्य की छवि धूमिल हुई है, इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=0oWotsYKrls
संवाददाता : ललित शर्मा
0 Comments