Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर फुल स्पीड से दौड़ी वंदे भारत

 दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर फुल स्पीड से दौड़ी वंदे भारत


जम्मू-कश्मीर में भारतीय रेलवे ने शनिवार (25 जनवरी 2025) को खास तौर से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक किया. श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने वाली ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब पुल से होकर गुजरी. वंदे भारत एक्सप्रेस अंजी खड्ड पुल से भी होकर गुजरा. यह पुल भारत का पहला केबल-स्टे रेलवे पुल है. ट्रेन सुबह करीब साढ़े 11 बजे जम्मू में कुछ देर के लिए रुकी. इसके बाद इसे ट्रायल रन पूरा करने के लिए अगले बडगाम स्टेशन पर ले जाया गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस को लोगों के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  इस ट्रेन की पहली यात्रा के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं. 

मालाएं लेकर इंतजार करते दिखे लोग

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग और रेलवे अधिकारी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, उनमें से कई लोग ट्रेन में सवार अधिकारियों का स्वागत करने के लिए मालाएं लेकर आए थे. रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के 272 किलोमीटर हिस्से पर काम पूरा कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने पिछले साल आठ जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनावरण किया था.  

क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियतें?

वंदे भारत ट्रेन को जम्मू-कश्मीर की कपकपाती सर्दियों में भी बगैर किसी परेशानी के ऑपरेट करने की सुविधाएं हैं. देश के दूसरे राज्यों में चलने वाली बाकी की वंदे भारत एक्सप्रेस से इतर इस ट्रेन में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. इसमें हीटिंग सिस्टम शामिल हैं जो पानी और बायो टॉयलेट टैंकों की ठंड को रोकते हैं, वैक्यूम सिस्टम के लिए गर्म हवा देते हैं.

Post a Comment

0 Comments