गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी में शामिल हो सकते हैं ये विदेशी मेहमान
देश के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी की तैयारियां जोरो पर हैं. जीत अडानी सूरत के बड़े हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 12 मार्च, 2023 को इनकी सगाई हुई, लेकिन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. हालांकि, इस बीच दोनों की शादी की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शादी बेहद ही शानदार तरीके से होगी.
7 फरवरी को होगी जीत और दीवा की शादी
जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होगी. इसकी जानकारी गौतम अडानी ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में पहुंचकर दी. जीत और दीवा की शादी में कई इंटरनेशनल गेस्ट के शामिल होने की बात की जा रही है. बताया जा रहा है कि म्यूजिक इंडस्ट्री से ट्रेविस स्कॉट और हनी सिंह परफॉर्म करेंगे. इनके अलावा, काइली जेनर, केंडल जेनर, सेलेना गोमेज़ और सिडनी स्वीनी जैसे इंटरनेशनल स्टार्स भी शादी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, गेस्ट लिस्ट को लेकर अभी ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं किया गया है.
मंगलवार को अपनी पत्नी संग महाकुंभ पहुंचकर गौतम अडानी ने कहा कि जीत की शादी बहुत साधारण और पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी. एक पत्रकार के यह पूछे जाने पर कि ''क्या ये सेलेब्रिटीज का महाकुंभ होगा?'' तो इसका जवाब अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ''ना'' में दिया. दोनों की प्री वेडिंग सेरेमनी 10-11 दिसंबर को उदरपुर में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान ताज लेक पैलेस, द लीला पैलेस और उदयविलास के सभी कमरे दो दिनों के लिए बुक कराए गए थे.
सितारों से जगमग रही अनंत की शादी
इससे पहले 12 जुलाई, 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हुई. इस शादी में मेटा के मार्क जुकरबर्ग से लेकर, बिल गेट्स, डोनाल्ड ट्रंप, सैमसंग के सीईओ हॉन्ग-जॉन्ग ही जैसे कई बड़े-बड़े इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे.
0 Comments