होंठों पर हंसी, आंखों पर चश्मा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आई पहली झलक
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल से आज डिस्चार्ज कर दिया गया है. 16 जनवरी की रात एक्टर पर चाकू से हमला हुआ था. इसके बाद रात करीब 3.30 बजे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. सैफ अली खान को डिस्चार्ज कराने उनकी पत्नी करीना कपूर, मां शर्मिला टैगोर और बेटी सारा अली खान आज हॉस्पिटल पहुंचीं थीं.
डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान अपने घर शतगुरु शरण पहुंचे हैं. ऐसी खबरें हैं कि सैफ अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स शिफ्ट होंगे. एक्टर की सेफ्टी को देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग भी कर दी है.
पैपराजी से मिले सैफ अली खान
सैफ अली खान आज हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए घर के लिए निकले. घर पहुंचते ही गेट पर सैफ अली खान ने पैपराजी और मीडिया को नमस्ते किया. इसके बाद मुस्कुराते हुए सिक्योरिटी से भी बात की.इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.
सैफ को ठीक होने में लगेगा एक महीना- अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है.
- सैफ अली खान का ऑपरेशन और इलाज करने वाली 4 डॉक्टरों की टीम ने बताया है एक्टर को पूरी तरह स्वस्थ होने में 1 महीना का समय लगेगा.
- डॉक्टर ने बताया है कि उनके पीठ में जो आरोपी ने चाकू मारा था और चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है जिसे हील होने में महीना भर लगेगा.
- तब तक सैफ को वजन उठाने, जिम करने और शूटिंग करने से डॉक्टरों ने मना किया है और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है.
- इसके अलावा उन्हें जनरल सर्जरी फिजिशियन को भी समय समय पर अपना जख्म कितना भरा वो दिखाना होगा.
शर्ट-जीन्स में सैफ का डैशिंग लुक
सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए. इससे पहले उनके हॉस्पिटल से कार में घर जाते हुए वीडियो सामने आया था. इस दौरान सैफ लगातार बात करते दिखाई दे रहे थे.
सेफ्टी के लिए परेशान दिखीं करीना कपूर
करीना कपूर आज डिस्चार्ज के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस वहां से घर के लिए निकल गईं. करीना अपने घर पहुंचीं इस दौरान वहां पैपराजी की भारी भीड़ देखकर चिंतिंत नज़र आईं. एक्ट्रेस के घर के बाहर हालात ऐसे थे कि कोई भी उनकी पार्किंग तक जा सकता था. इसके बाद सैफ की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उनके घर के आस पास बैरिकेडिंग कर दी. करीब 4 बजे सैफ अली खान डिस्चार्ज हुए और घर पहुंचे.
15 जनवरी को सैफ पर हुई था चाकू से हमला
बता दें कि सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान पर एक अनजान शख्स ने चाकू से 6 बार वार कर दिया था. ऐसे में सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल लाया गया था. वहां उनकी कुछ सर्जरी हुईं जिसके बाद अब वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर है.
0 Comments