रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण हेडर रेलवे ब्रिज निर्माण सुरक्षा मानकों का हो रहा उल्लंघन
जिला फाटक के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है जहां पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वहां रोड के किनारे ठेकेदार के द्वारा निर्माण सामग्री डाली गई है जो बिखर कर रोड पर आती रहती है। वहीं रोड किनारे वाले हिस्से में अन्य कार्य किए जा रहे हैं। यहां संकेत बोर्ड भी नहीं लगा रोड के किनारे कार्य करने वाले अन्य वाहन भी खडे़ रहते है, जिसके कारण उक्त रोड का हिस्सा पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया,कछुआ गति के निर्माण कार्य गुजरात की एक कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जिसकी समय समय पर जांच भी होना जरूरी है कितना मटेरियल किस कार्य में मजबूती से किया रहा है जिसकी जांच बेहद जरूरी है। सेतु निर्माण में इंजीनियर भी लापरवाह साबित हो रहे हैं।साइड पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण नहीं करते। लोहा कितने एम एम का लगाया जा रहा है कौन सामटेरियल घटिया है या गुणवत्ता पूर्ण है इसकी भी जांच आवश्यक हो निर्माण कहां के दौरान ठेकेदार और इंजीनियर उपस्थित नहीं रहते,निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा । ऊंचाई पर कार्य कर रहे मजदूरों को हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनाया जाता है।साइड पर मौजूद मजदूरों के पास ऊंचाई से गिरने और स्वयं को दुर्घटना के बचने के लिए कोई साधन भी नहीं है,मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा
संवाददाता : शरद नेमा
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=GULUCaqhIhY
0 Comments