Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शासकीय बोली से कम राशि की बोली लगने पर अनहोनी मेला नीलामी निरस्त

शासकीय बोली से कम राशि की बोली लगने पर अनहोनी मेला नीलामी निरस्त

तामिया जनपद पंचायत सभागार में आयोजित विश्व प्रसिद्ध अनहोनी गर्म कुंड मेले में पार्किंग एवं दुकानों की वसूली हेतु नीलामी आयोजित की गई कुल नौ ठेकेदारों ने भाग लिया। जिसमें  बोली एक लाख चालीस हजार से चालू हुई जो अधिकतम

 एक लाख पच्चासी हजार से आगे नहीं बढ़ पाई जबकि सरकारी बोली  तीन लाख उनसठ हजार रखी गई। आगे बोली नहीं लगने पर ठेका नीलामी निरस्त कर आगे बढ़ा दी गई । वहीं जनपद सीईओ संतोष मांडलिक ने कहा कि स्थानीय ठेकेदार को पहले वरीयता दी जा रही हैं । अगर बोली सरकारी रेट से आगे नहीं बढ़ पाई तो बाहर के ठेकेदार को बोली के लिये आमंत्रित किया जायेगा। उसके बाद भी बोली नहीं लगती तो जनपद पंचायत तामिया ही मेला वसूली कर सकती है अनहोनी गर्म कुंड मेले ठेका निविदा में सभी जनपद सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष, ठेकेदार,अधिकारी कर्मचारी,मिडिया साथी मौजूद रहे

संवाददाता : प्रीतम सिंह

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=OtWfbvXKQ6I

Post a Comment

0 Comments