चार्ली चैपलिन ने संभाली इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था: लोगों को बताए यातायात के नियम
ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत इंदौर में जागरूकता अभियान का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। शहर के प्रमुख चौराहे पर चार्ली चैपलिन ने अपनी खास शैली में ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। चार्ली बनकर लोगों को ट्रैफिक पालन करने की अपील करने वाले सुरेन्द्र चौहान पेशे से एक पेंटिंग आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अपने मजेदार अंदाज और अनूठे वेशभूषा में लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की गुजारिश की। साथ ही चौराहे पर हर वाहन चालक को ट्रैफिक के नियमों के महत्व को समझाने की कोशिश की। चौराहे पर मौजूद कार और बाइक चालकों ने चार्ली को देखकर न केवल मुस्कुराया बल्कि उनकी बातें गंभीरता से सुनीं। कई लोगों ने कहा, “हम यातायात के नियमों का पालन करेंगे।” सुरेन्द्र चौहान, जिन्होंने चार्ली का रूप धारण किया, का कहना है कि “यातायात नियम सिर्फ पुलिस के लिए नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए हैं।” इंदौर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। चार्ली जैसी पहल ने इसे और प्रभावी बना दिया है। इस अभियान की सराहना हर स्तर पर की जा रही है
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=QGy77Ou2MtU
0 Comments