कभी विदेश में लोगों की गाड़ियां धोता था ये पंजाबी सिंगर, आज खुद के दम पर बना करोड़ों का मालिक
बॉलीवुड और साउथ के साथ अब पंजाबी सिनेमा के लिए भी लोगों का क्रेज काफी बढ़ने लगा है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे पंजाबी सिंगर के संघर्ष की कहानी बता रहे हैं. जो अपना गुजारा करने के लिए विदेश में लोगों की गाड़ियां धोते थे. लेकिन आज वो अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर जस्सी गिल की. जो अब इंडस्ट्री में बतौर एक्टर भी खुद को स्थापित कर चुके हैं. आज जस्सी के फैन सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी मौजूद हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस सफलता के लिए जस्सी ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है. इंडस्ट्री में फेमस होने से पहले जस्सी विदेश में रहते थे. जहां वो लोगों की गाड़ियां चलाते थे.इसका खुलासा सिंगर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि गाड़ियां धोकर उन्होंने कई साल तक पैसे जमा किए. फिर उन पैसों से उन्होंने साल 2011 में अपना पहला एल्बम 'बैचमेट' लॉन्च किया.जस्सी का पहला ही एल्बम ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो पंजाबी सिनेमा के टॉप सिंगर और एक्टर हैं.वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज जस्सी गिल करीब 38 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर की ज्यादात्तर कमाई म्यूजिक एल्बम से ही होती है.बता दें कि जस्सी ने सिंगिंग और कई पंजाबी फिल्मों में काम करने के बाद साल 2018 में फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.जस्सी गिल सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी काम कर चुके हैं. इसमें वो सलमान के भाई के किरदार में थे.
0 Comments