Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ, बोले- गांव का लड़का नाम रौशन करता है तो अच्छा लगता है

 दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ, बोले- गांव का लड़का नाम रौशन करता है तो अच्छा लगता है

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस खास मुलाकाल की फोटो एक्टर और सिंगर ने सोशल मीडिया शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.

ब्लैक कोट पैंट में दिखे सिंगर

पीएम मोदी से मिलने के लिए दिलजीत दोसांझ ब्लैक कलर का लॉग कोट उसी रंग की पैंट और उसी रंग की मैचिंग पगड़ी पहनकर पहुंचे थे. साथ ही हाथ में गुलदस्ता पकड़े दिखे. इस मुलाकात की फोटो और वीडियो को शेयर कर दिलजीत ने लिखा- 'यादगार बातचीत. आपके लिए हाइलाइस्ट.'

मोदी ने की दिलजीत की तारीफ

पीएम मोदी ने दिलजीत दोसांझ की आवाज और गायकी दोनों की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा- 'जब हिंदुस्तान के गांव का लड़का दुनिया में नाम रौशन करता है तो काफी अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों के दिलों को जीतते ही चले जाते हो. तभी दिलजीत ने कहा कि हम लोग पढ़ते थे कि मेरा भारत महान. लेकिन जब मैं कॉन्सर्ट के दौरान कई शहरों में घूमा तो पता चला कि क्यों कहते हैं मेरा भारत महान. इस पर मोदी जी ने कहा सचमुच में भारत की विशालता अपने आप में बड़ी शक्ति है.'

योग पर की बात

इस दौरान दिलजीत ने योग पर बात की. इन्होंने कहा कि 'भारत में जो सबसे बड़ा जादू है वो योग है. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि जिसने योग को अनुभव किया है वो उस ताकत जानता है. तभी दिलजीत ने पीएम मोदी से कहा कि हमारे लिए प्रधानमंत्री बहुत बड़ा पद है. लेकिन कई बार जो उसके पीछे मां और इंसान होता है वो कही रह जाता है. क्योंकि ये औहदा बहुत बड़ा है. जब आप अपनी मां को लेकर और गंगा मइया को लेकर कुछ कहते हैं तो वो दिल तक पहुंचता है. ये दिल से बात निकली है तभी दिल तक पहुंची है.' इसके बाद दिलजीत एक पंजाबी गाना गुनगुनाते हैं. जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.


Post a Comment

0 Comments