उमंग सिंघार ने RSS प्रमुख पर बोला हमला, कहा- ये शहीदों और उनके परिवारों का अपमान
संघ प्रमुख मोहन भागवत के सच्ची स्वतंत्रता वाले बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भागवत के बयान पलटवार किया है। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोहन भागवत शायद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उन नेताओं को भूल गए हैं। जिन्होंने 1947 में देश को आज़ाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया। सिंघार ने कहा कि लगता है, वो उन परिवारों को भूल गए, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी थी।
ये बयान उन सभी परिवारों और शहीदों का अपमान- सिंघार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोहन भागवत का ये बयान उन सभी परिवारों और शहीदों का अपमान है। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि मोहन भागवत अगर उस समय होते तो उन परिवारों का दर्द और उनके बलिदान को समझते। उमंग सिंघार ने कहा कि पहले भी मोहन भागवत के ऐसे बयान आते रहे हैं, उन्होंने हाल में जनसंख्या बढ़ाने की भी बात कही थी।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए- सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि ऐसे बयानों की बजाय मोहन भागवत को देश आर्थिक रूप से कैसे मजबूत हो इस पर बात करनी चाहिए। ना कि उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत को पूरे देशवासियों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए।
0 Comments