ओबीसी महासभा जिला इकाई टीकमगढ़ के नेतृत्व में 27% आरक्षण देने के संबंध में खरगापुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया
मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों सहित देश व्यापी ओबीसी आरक्षण ज्ञापन आन्दोलन में 13 फरबरी 2025 को खरगापुर तहसीलदार मंगलेश्वर सिंह को मुद्दे वाचन किया, जातिगत जनगणना, सहित न्यायपालिका कार्यपालिका विधायक का निजी क्षेत्र वित्तीय बजट एवं अन्य सभी क्षेत्रों में आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किए जाने के संबंध में दिया गया ज्ञापन, मध्य प्रदेश में सरकारी भर्ती में 27% आरक्षण का पूर्व क्रियान्वनन माननीय जबलपुर उच्च न्यायालय ने पिछड़ा वर्ग को 27 फीस आरक्षण दिए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है इसके बावजूद मध्य प्रदेश शासन द्वारा सरकारी भर्तियों में अब तक इसे पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है वर्तमान में सरकारी पदों पर मात्र तेरा प्रतिशत की व्यवस्था अन्याय पूर्ण है और लाखों पिछड़ा वर्ग युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है,अगर समय रहते ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना नही कराई गई तो राजधानी की सड़के जाम होगी
ज्ञापन सौंपते हुए मौजूद रहे
सीताराम लोधी फुटेर प्रदेश सचिव, अखलेश यादव युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव, कौशल प्रजापति आईटी सेल प्रभारी, रामबाबू कुशवाहा, बलराम लोधी अंकित यादव सोनू लोधी, गोलू ख़ान, सुरेंद्र वंशकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments