शासकीय माध्यमिक शाला फुटेर चक्र में समय से नहीं खुल रहा है स्कूल न ही समय पर बंद हो रहा है
बल्देवगढ़ : विकासखंड की शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल फुटेर चक्र 1 में आज समय से से पहले बंद पाया गया जब हम 3:40 बजे पर पहुंचे तो स्कूल में ताला लगा हुआ था .और सुनसान पड़ी हुई थी ना कोई शिक्षक ना कोई बच्चे वहां मौजूद थे शिक्षक अपनी जेब करने में लगे हुए है न पढ़ाना चाहते है और न ही स्कूल आना चाहते है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। शिक्षा विभाग पूरी तरह से मौन बैठा हुआ है कोई भी अधिकारी स्कूलो के निरीक्षण करने नहीं जाते फुटेर चक्र 1 के स्कूल की शिक्षा व्यवस्था खराब है यहां न तो पढाई होती न ही स्कूल खुलने ओर बंद होने का कोई समय नहीं है,ओबीसी अध्यक्ष सीताराम लोधी से पूछा की स्कूल कितने बजे बंद होता है तो,शासकीय माध्यमिक शाला-फुटेर चक्र। जन शिक्षा केन्द्र शा उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय खरगापुर लोगों ने बताया कि 3:30 बजे ही स्कूल बंद हो जाता है और कोई शिक्षक 1 बजे चले जाते है तो कोई 2:00 बजे चाला जाता है ना,किसी शिक्षक का आने जाने का कोई समय नहीं है ओबीसी सीताराम लोधी ने बताया कि हम लोगों ने कई बार बोला जल्द स्कूल बन्द क्यों कर देते हो तो कहते हैं कि मुझे यह काम है वह काम है यह बहाने बनाकर स्कूल बंद करके चले जाते हैं आज लेकिन में जाकर देखा तो वहां पहुंचा और मैंने मास्टर को कॉल किया तो मुझे भी कई प्रकार के बहाने बना कर कॉल काट दिया फिर से मैंने लोगों से चर्चा की पढ़ाई कैसे होती है तो लोगों ने बताया कि अभी पेपर भी नजदीक है और टीचर
स्कूल 1 घंटे पहले ही बंद कर के चले जाते है अगर यही हाल रहा तो नन्हें मुन्ने बच्चों का भविष्य खराब हो होगा खबर प्रकाशित होने पर टीकमगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी क्या कार्य वाही करते है।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments