Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लुहर्रा गांव की महिला का पेंशन योजना से नाम काटे जाने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बल्देवगढ़ के नाम सौंपा आवेदन पत्र

 लुहर्रा गांव की महिला का पेंशन योजना से नाम काटे जाने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बल्देवगढ़ के नाम सौंपा आवेदन पत्र 


टीकमगढ़ जिले की बल्देवगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुहर्रा आवेदिका रामसखी पत्नी स्व० हरिशंकर यादव निवासी- लुहर्रा की वधवा पेशन/कल्याणी पेंसन प्रदान कराये जाने को लेकर सौंपा लिखत आवेदन पत्र। आवेदिका के पति हरिशंकर यादव की मृत्यु दिनांक 15/9/2021 को हो जाने के पश्चात आवेदिका की ग्रामपंचायत लुहर्रा मे जनपद पंचायत के बल्देवगढ से विधवा पेंशन चालू की गई थी जो कि आवेदिका को लगातार सितंबर 2024 तक प्राप्त होती रही है। बाद में पंचायत सचिव द्वारा समग्र आईडी अपडेट करते समय आवेदिका विधवा महिला को अविवाहित अंकित कर दिया है । जो लिपिकीय त्रुटि होने से  आवेदिका  को आर्थिक नुकसान हुआ है तथा शासन द्वारा पात्र पेंशन धारी की सूची से पृथक कर दिया गया है। जिसमे आवेदिका का नाम जोड़ा जाना आवश्यक है।
संवाददाता - मुहम्मद ख्वाजा 


Post a Comment

0 Comments