भीम आर्मी ने नर्सिंग कॉलेज की अनियमितताएं एवं विद्यार्थियों की फीस वापस के संबंध में जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजू चौधरी एवं आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय गौतम के नेतृत्व में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। साथ ही शासन प्रशासन को हिदायत देते हुये कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय उक्त मामले को गंभीरता से लें क्योकि उक्त मामला छात्रा के साथ मारपीट करने का है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे राय नर्सिंग कॉलेज की मैनेजर द्वारा छात्रा के,साथ मारपीट करते हुये व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये स्पष्ट देखा जा सकता है। शनिवार 1 फ़रवरी के दिन भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी व युवा मोर्चा नर्सिंग,छात्रों के द्वारा कलेक्टर टीकमगढ़ को राय नर्सिंग कॉलेज के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुये 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद होना चाहिए। राय कॉलेज में छात्रा के साथ मारपीट कि गई और आज दिनांक तक छात्रों की फीस वापिस नहीं की गई। इसके लिए उक्त ज्ञापन सौंपा जा रहा है। अगर 15 दिवस में कार्यवाही नहीं होती है तो द्वितीय चरण में धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments